Tuesday 1 November 2011

जिंदगी से शिकायत नहीं ,धन्यवाद करे ,पर क्यों ????


जिंदगी एक नायब तोहफा है,इसे मुस्कुरा कर जिए .इससे शिकायत करने से पहले इससे जो पाया है उस पर नज़र जरुर डाले .आपकी जिंदगी में कई  रंग है जो औरो की जिंदगी से नदारद है.|हमे जो मिला है हम उसे  सही तरीके से नहीं जीते|कोई कठोर बात बोलने से पहले उनकी सोचिये जो बोल ही नहीं पाते |इसलिए जबान जैसी अनमोल चीज़ का सही इस्तमाल ही समझदारी है |
हमे स्वाद बहुत प्यारा होता है पर उसकी कीमत से हम अनजान है|जबकि न जाने कितने ऐसे है जो पैदा होते है और खाने के लिए संघर्ष करते हुए मर जाते है| इसलिए खाने से पहले मुह बनाने से पहले इस संघर्ष को समझे |
यदि बच्चो से परेशान है उनके बारे में सोचिये जो 'माँ' और 'पापा' शब्द सुनने के लिए हर वक़्त तरसते है.|दूरिय आपको तरसाती है पर  सोचे,जिन्हें लम्बी-लम्बी दूरियां पैदल चल कर पूरी करनी पड़ती है||
काम करते करते थकान से चूर होकर जब आपका मन काम को कोसने का होता है तो उन पर नज़र दौडाए जो बेरोजगार या physically challenged  है,हर वक़्त काम पाने का सपना देखते है.|\

जीवन को समझदारी से जीने का मंत्र है की जब भी आपकी ऊँगली किसी पर उठती है ,तो फट से अपने बारे में सोचे| आप भी कमियों से अछूते नहीं है,कमियों को दूर करने की कोशिश में जुटे ,रोने में समय बर्बाद न करे|आपके जीवन में कमिया आपको परेशान करे तो इस दुनिया की खूबसूरती के बारे में सोचे |अपने अन्दर की कमियों को दूर करे न की दूसरो की कनमिया देखते रहे यही जीवन को जीने का सही तरीका है ......,
always be happy always smile,not only because life is full of reasons to smile but also because your smile itself is a reason for many to smile....

ब्रह्मदेव
(09350894633 )


arya samaj mandir serivecs in vivek vihar,arya samaj in east delhi,purohit seewa in yojna vihar,dilshad garden,jhilmil colony,south ex,hauz khas,arya samaj in shreshta vihar,vigyan lok,arya samaj mandir was founded by maharishi dayanand saraswat,arya samaji purohit brahm dev vedalankar,arya samaj mandir in vivek vihar,yagya,hawwan,pravachan,namkaran sanskar,marriage,vivah in arya samaj

No comments:

Post a Comment