Thursday, 9 June 2011

सत्य मार्ग ही क्यों??

ओउम
  वेद कहता है की अच्छा सुने और उस पर चलने का प्रयास करे .आजकल लोग साधू संतो के प्रवचन तो सुन लेते है लेकिन ना तो कभी उस पर विचार करते और ना ही उस पर अमल करते...तभी वेद भगवन कहते है की हमेशा सत्य सुने ,अच्छा सुने,सत्संग में रहे और उस सत्य के अनुसार अपना आचरण बनाये क्योकि जीवन अच्छे मार्ग पर चल कर ,अच्छे विचारो को सुनकर,और उस का पालन करने पर ही सुख समृद्धि से पूर्ण हो सकता है... .....

No comments:

Post a Comment