मैंने हमेशा परमात्मा पर विश्वास किया है ..और आप सभी को भ अपने चिंतन के द्वारा उस परमपिता परमेश्वर की शरण में रहने का अपना विचार दिया...|जीवन में ऐसा समय आता है जब हम सोचते है की "अब तो सब ख़तम हो गया",हम कह देते है की "मै अब टूट सा गया हू" ,"अब जीत नामुमकिन है" , "यह जीवन तो नरक है" ,"इस जीवन से अच्छी तो मृत्यु है" |
लेकिन आप ही बताईये क्या ऐसे विचार आने चाहिए,??क्यों हम खुद पर भरोसा खो देते है ??आज जीवन में आप जहाँ पहुच गए है वहां क्या कोई आप को गोद में लाकर छोड़ गया जो आप आगे बढ़ने से डरते है ,...जरा विचार करें .....
मित्रो हमेशा अपनी उप्लाब्धियो को याद रखे ,अपने जीवन के अच्छे पहलु को याद रखे...मन की हमे अपनी कमियों पर भी ध्यान रखना चाहिए लेकिन अगर आप अपने अन्दर के हुनर को भूल जायेंगे तो आप जरुर वही ख़तम हो जायेंगे....यदि किसी चिड़िया को पता ही न हो की वो उड़ भी सकती है तो क्या वह उड़ेगी????और फिर अगर वो उड़ने का प्रयास न करे तो क्या उड़ पायेगी???ठीक उसी प्रकार से हमारे अन्दर वो हुनर है,वो ताकत है ,वो जज्बा है की हम किसी भी चट्टान को गिरा सकते है और विजयी हो सकते है,बस अगर जरुरत है तो अपने इस हुनर,ताकत,क़ाबलियत को पहचाननने की |
आज हमारी समस्या है की हम अपने आप को इतना कम आंकते है की अगर सामने रुई पड़ी हो और उसे रस्ते से हटाना हो तो हम उसे भी एक भारी पत्थर समझ कर नहीं हटाते अपना रास्ता बदल लेते है ....
मित्रो ,अपने अन्दर की शक्ति को जागृत करो अपने आप को ही अपनी ताकत बनाओ,किसी 'बैसाखी' से चलना छोड़ दो,अपने पर विश्वास रखो ,तुम्हारे अन्दर ही कहीं 'शिवाजी' तो कहीं 'चंद्रशेखर आज़ाद' जैसे वीर है ,आपमें से ही कोई 'बिल गेट्ज' तो कोई 'धीरुभाई अम्बानी' है लेकिन मित्रो अपने मूल्य को इतना न गिरा दो की ये समाज,ये दुनिया भी तुम्हारे मूल्य को न समझ सके....
तो हे वीर!उठो ,नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ो जिससे न केवल अपने लक्ष्य को प्राप्त करो अपितु अपने माता-पिता के सपनो को भी साकार करो....आपने अगर इस उर्जा को प्राप्त कर लिया,इस शक्ति को जागृत कर लिया और इस मंत्र को समझ लिया तो समझ लो आप जंग जीत गए फिर तो बस घोषणा होने की औपचारिकता बची है...इसलिए कहते है की "आत्मविश्वास ही आपकी हार या जीत का फैसला करता है .....
ब्रह्मदेव वेदालंकार
(09350894633)
(Purohit,Arya Samaj
Vivek Vihar,Delhi)
Remember always: If you really put a small value upon yourself, rest assured that the world will not raise your price.
"It is not the mountain we conquer but ourselves". ~Edmund Hillary
arya samaj mandir serivecs in vivek vihar,arya samaj in east delhi,purohit seewa in yojna vihar,dilshad garden,jhilmil colony,south ex,hauz khas,arya samaj in shreshta vihar,vigyan lok,arya samaj mandir was founded by maharishi dayanand saraswat,arya samaji purohit brahm dev vedalankar,arya samaj mandir in vivek vihar,yagya,hawwan,pravachan,namkaran sanskar,marriage,vivah in arya samaj
No comments:
Post a Comment