Tuesday, 1 November 2011

जिंदगी से शिकायत नहीं ,धन्यवाद करे ,पर क्यों ????


जिंदगी एक नायब तोहफा है,इसे मुस्कुरा कर जिए .इससे शिकायत करने से पहले इससे जो पाया है उस पर नज़र जरुर डाले .आपकी जिंदगी में कई  रंग है जो औरो की जिंदगी से नदारद है.|हमे जो मिला है हम उसे  सही तरीके से नहीं जीते|कोई कठोर बात बोलने से पहले उनकी सोचिये जो बोल ही नहीं पाते |इसलिए जबान जैसी अनमोल चीज़ का सही इस्तमाल ही समझदारी है |
हमे स्वाद बहुत प्यारा होता है पर उसकी कीमत से हम अनजान है|जबकि न जाने कितने ऐसे है जो पैदा होते है और खाने के लिए संघर्ष करते हुए मर जाते है| इसलिए खाने से पहले मुह बनाने से पहले इस संघर्ष को समझे |
यदि बच्चो से परेशान है उनके बारे में सोचिये जो 'माँ' और 'पापा' शब्द सुनने के लिए हर वक़्त तरसते है.|दूरिय आपको तरसाती है पर  सोचे,जिन्हें लम्बी-लम्बी दूरियां पैदल चल कर पूरी करनी पड़ती है||
काम करते करते थकान से चूर होकर जब आपका मन काम को कोसने का होता है तो उन पर नज़र दौडाए जो बेरोजगार या physically challenged  है,हर वक़्त काम पाने का सपना देखते है.|\

जीवन को समझदारी से जीने का मंत्र है की जब भी आपकी ऊँगली किसी पर उठती है ,तो फट से अपने बारे में सोचे| आप भी कमियों से अछूते नहीं है,कमियों को दूर करने की कोशिश में जुटे ,रोने में समय बर्बाद न करे|आपके जीवन में कमिया आपको परेशान करे तो इस दुनिया की खूबसूरती के बारे में सोचे |अपने अन्दर की कमियों को दूर करे न की दूसरो की कनमिया देखते रहे यही जीवन को जीने का सही तरीका है ......,
always be happy always smile,not only because life is full of reasons to smile but also because your smile itself is a reason for many to smile....

ब्रह्मदेव
(09350894633 )


arya samaj mandir serivecs in vivek vihar,arya samaj in east delhi,purohit seewa in yojna vihar,dilshad garden,jhilmil colony,south ex,hauz khas,arya samaj in shreshta vihar,vigyan lok,arya samaj mandir was founded by maharishi dayanand saraswat,arya samaji purohit brahm dev vedalankar,arya samaj mandir in vivek vihar,yagya,hawwan,pravachan,namkaran sanskar,marriage,vivah in arya samaj

Tuesday, 25 October 2011

दीपावली का सन्देश

आप सभी को दीपावली की शुभकामनाये .
जिस प्रकार एक दीपक पल भर में अँधेरे को दूर कर देता है उसी प्रकार हम अपने अन्दर ऐसे विचारो को जगाये ,ऐसे गुणों को धारण करे जिससे हमारे अन्दर की बुराईया ,तामसिक विचार  पल भर में दूर हो जाये......
यही दीपावली का सन्देश है की जब श्रीराम बुराई(असत्य ) पर विजय प्राप्त करके वापिस आये तब हमने इस दिए की प्रथा,प्रकाश की प्रथा को आरम्भ किया......
आज के दिन संकल्प करे अच्छे विचारो को धारण करने का और अपने लक्ष्य की ओर नयी उर्जा के साथ बढे और विजय प्राप्त करे......
शुभ दीपावली 
 
ब्रह्मदेव वेदालंकार
(09350894633 )
 


Thursday, 6 October 2011

विजयादशमी का सन्देश


आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाये .आज रावन दहन के साथ साथ हम अपने अन्दर के रावण अर्थात बुरे विचारो,गलत भावना,गलत आदतों का भी दहन कर दे,जला दे.....यही विजयादशमी का सन्देश है....
ब्रह्मदेव 
(09350894633 )

happy dusshera to all...as we are burning ravan today similary there is a need to burn all the wrong and negative enrgy that is existing in us..so try to remove those negative points this is the main theme of this festival....
Brahm Dev

Saturday, 1 October 2011

जिंदगी में निराशा???

इंसान कभी कभी छोटी बात को भी बड़ा बना कर निराश हो जाता है ...कभी खेल में हार,कभी रिश्तो में हार,कभी दोस्ती में हार ,और कभी प्यार में धोखा.
लेकिन क्या निराश हो जाने से हम जीत जायेंगे???नहीं हमे कभी भी निराश नहीं होना चाहिए...
अब प्रश्न उठता है की क्यों न हो निराश,दुःख तो होता है...
हमेशा याद रखे "इश्वर जो करता है अच्छा ही करता है"
अगर भगवन नहीं चाहता की ऐसा हो तो नहीं होगा...शायद उसके पास तुम्हारे लिए और कुछ  अच्छा हो...तुम्हारे लिए एक बड़ा लक्ष्य हो,जिसे तुम ही जीत सकते हो..तुम ही हासिल कर सकते हो....
इसलिए मेरे दोस्त जिंदगी में कितनी भी परेशानी आ जाये मुस्कुराते हुए उसे सहो और मजबूत बनो,उससे अच्छा  करने की कोशिश करो ,जीत तुम्हारी होगी....
भगवन हमारा पिता भी है और कोई भी पिता अपने पुत्र के साथ गलत नहीं करता इसलिए उसपर हमेशा  भरोसा रखो....
ब्रह्मदेव वेदालंकार
(09350894633 )