Saturday, 2 March 2013

shubh muhurat 2013 !!

कुछ लोग कहते है की ये महीना ख़राब है ,ये दिन ख़राब है,यह समय 

शुभ नहीं है,इसमें कोई अच्छा कार्य नहीं कर सकते ...आप एक बात 

बताईये,क्या आप अपने बच्चे के लिए कभी गलत सोचते है,या गलत 

करते है,ख़राब खिलौने लाते है,हानिकारक वास्तु देते है???आप कहेंगे 

नहीं .... तो मुझे बताईये,की वह परमपिता परमेश्वर जो हम सबका 

पिता है ..हमारा रक्षक है ,हम उसे अपना पिता मानते है,वह पिता अपने 

बच्चो के लिए कैसे गलत सोच सकता है या गलत कर सकता है ...जरा 

विचार करिए ...जो लोग कहते है की ये दिन शुभ नहीं,यह दिन अच्छा 

नहीं, वह बताएं की हमारा रक्षक परमात्मा ,वह परमपिता परमेश्वर 

अपने बच्चो के लिए बुरा कैसे सोच सकता है। बुरा दिन क्यों बनाएगा। 

क्यों ऐसा समय बनाएगा जो हमारे लिए अच्छा ही नहीं है ....


जब हमारा मन प्रसन्न हो,ख़ुश हो,आनंद हो , वही समय अच्छा है ......

और आनंद मिलता है परमात्मा का संग करने से ,वेद के बताये रस्ते 

पर चलने से,परमात्मा के मार्ग पर चलने से ...फिर आप कभी यह नहीं 

पूछेंगे की आज का दिन अच्छा है या नहीं ...आप स्वयं कहेंगे में 

परमात्मा के संग हु,मुझे क्या दुःख,क्या डर .....आप हमेशा आनंद में 

रहेंगे ,उस परमपिता परमेश्वर की आनंदमयी गोद में निवास करेंगे और 

प्रसन्न रहेंगे।।

जरा विचार करिए ...................

पं ब्रहमदेव वेदालंकार

(09350894633)

visit http://kathapravachan.com/ 




shubh muhurat for marriage in 2013 ,shubh muhurat 2013