ईश्वर तुम्ही दया करो ,तुम बिन हमारा कौन है ,
दुर्बलता दीनता हरो,तुम बिन हमारा कौन है ||
माता तुम्ही तुम्ही पिता,बन्धु तुम्ही तुम्ही सखा
तुम ही हमारा आसरा ,तुम बिन हमारा कौन है ||
जग को बनाने वाला तू,दुखड़े मिटाने वाला तू
बिगड़ी बनाने वाला तू ,तुम बिन हमारा कौन है ||
तेरी दया के सामने कुछ भी नहीं हमे खबर
जाये तो जाये हम किधर तुम बिन हमारा कौन है ||
तेरा भजन तू ही सजन तेरी ही धुन तेरी लगन
तेरी शरण केवल सखा तुम बिन हमारा कौन है ||
तेरा ही धरते ध्यान हम तुझसे ही पाते प्राण हम
हर लो तिमिर अज्ञान का तुम बिन हमारा कौन है ||
आचार्य ब्रह्मदेव वेदालंकार
(09350894633)