Monday, 27 February 2012

जिन्दगी को जीत लें


जीवन में जब कठ्नायियाँ आती है तो कष्ट होता है ,लेकिन जब वही  कठनाइयां जाती है तो प्रसन्नता के साथ साथ एक आत्मबल प्रदान करती है,एक नया आत्मविश्वास जगाती है जो की उन कष्टों की तुलना में कहीं अधिक मूल्यवान है ....इसलिए कष्टों से घबराएं नहीं अपितु पूरे आत्मविश्वास के साथ उनका सामन करें...क्योकि रात चाहे जितनी लम्बी हो लेकिन सुबह अवश्य होती है ......

ब्रह्मदेव वेदालंकार