Aacharya BrahmDev Vedalankar
Monday, 31 October 2011
Tuesday, 25 October 2011
दीपावली का सन्देश
आप सभी को दीपावली की शुभकामनाये .
जिस प्रकार एक दीपक पल भर में अँधेरे को दूर कर देता है उसी प्रकार हम अपने अन्दर ऐसे विचारो को जगाये ,ऐसे गुणों को धारण करे जिससे हमारे अन्दर की बुराईया ,तामसिक विचार पल भर में दूर हो जाये......
यही दीपावली का सन्देश है की जब श्रीराम बुराई(असत्य ) पर विजय प्राप्त करके वापिस आये तब हमने इस दिए की प्रथा,प्रकाश की प्रथा को आरम्भ किया......
आज के दिन संकल्प करे अच्छे विचारो को धारण करने का और अपने लक्ष्य की ओर नयी उर्जा के साथ बढे और विजय प्राप्त करे......
शुभ दीपावली
ब्रह्मदेव वेदालंकार
(09350894633 )
Thursday, 6 October 2011
विजयादशमी का सन्देश
आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाये .आज रावन दहन के साथ साथ हम अपने अन्दर के रावण अर्थात बुरे विचारो,गलत भावना,गलत आदतों का भी दहन कर दे,जला दे.....यही विजयादशमी का सन्देश है....
ब्रह्मदेव
(09350894633 )
happy dusshera to all...as we are burning ravan today similary there is a need to burn all the wrong and negative enrgy that is existing in us..so try to remove those negative points this is the main theme of this festival....
Brahm Dev
Saturday, 1 October 2011
जिंदगी में निराशा???
इंसान कभी कभी छोटी बात को भी बड़ा बना कर निराश हो जाता है ...कभी खेल में हार,कभी रिश्तो में हार,कभी दोस्ती में हार ,और कभी प्यार में धोखा.
लेकिन क्या निराश हो जाने से हम जीत जायेंगे???नहीं हमे कभी भी निराश नहीं होना चाहिए...
अब प्रश्न उठता है की क्यों न हो निराश,दुःख तो होता है...
हमेशा याद रखे "इश्वर जो करता है अच्छा ही करता है"
अगर भगवन नहीं चाहता की ऐसा हो तो नहीं होगा...शायद उसके पास तुम्हारे लिए और कुछ अच्छा हो...तुम्हारे लिए एक बड़ा लक्ष्य हो,जिसे तुम ही जीत सकते हो..तुम ही हासिल कर सकते हो....
इसलिए मेरे दोस्त जिंदगी में कितनी भी परेशानी आ जाये मुस्कुराते हुए उसे सहो और मजबूत बनो,उससे अच्छा करने की कोशिश करो ,जीत तुम्हारी होगी....
भगवन हमारा पिता भी है और कोई भी पिता अपने पुत्र के साथ गलत नहीं करता इसलिए उसपर हमेशा भरोसा रखो....
ब्रह्मदेव वेदालंकार
(09350894633 )
Subscribe to:
Posts (Atom)